आर्थिक तंगी से जूझ रहे मरीजों की मदद के लिए आगे आएं संस्थाएं: संजीव अरोड़ा

0
357

होशियारपुर : भारत विकास परिषद की तरफ से एक जरुरतमंद मरीज को इलाज के लिए आर्थिक सहायता भेंट की गई। इस मौके पर प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने बताया कि दीप नगर निवासी रमेश भारद्वाज ने उक्त मरीज संबंधी जानकारी दी थी और बताया था कि वह पित्ते की पथरी से ग्रस्त है और आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण इलाज करवाने में असमर्थ है। इस पर संस्था सदस्यों ने यथाशक्ति उसे इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया था। श्री अरोड़ा ने बताया कि समाज में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो बीमारी से ग्रस्त होने पर आर्थिक कमजोरी के कारण इलाज नहीं करवा पाते। इसके चलते कई बार मरीज की जान पर भी बन जाती है। हालांकि सरकार द्वारा बीमा योजनाओं के तहत लोगों को सेहत सुविधाएं प्रदान की जाती है, लेकिन फिर भी अज्ञानता एवं मार्गदर्शन की कमी के कारण लोग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते। इसलिए हम सभी का फर्ज है कि जब तक उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, तब तक यथाशक्ति उनकी मदद करते रहें ताकि आर्थिक कमजोरी के कारण कोई इलाज से वंचित न रह पाए। उन्होंने संस्था के माध्यम से जरुरतमंद मरीज की मदद करवाने के लिए रमेश भारद्वाज का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने संस्था को इस काबिल समझा। इस मौके पर सचिव राजिंदर मोदगिल एवं तिलक राज शर्मा ने कहा कि संस्था की तरफ से शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों के तहत सभी के सहयोग से ही ऐसे कार्य संभव हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी संस्था की तरफ से कई मरीजों को दवाएं एवं इलाज हेतु आर्थिक मदद की गई है तथा भविष्य में भी इस नेक कार्य को जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर राजिंदर मोदगिल, एचके नकड़ा, तिलक राज शर्मा, तरसेम मोदिगल, शाखा बग्गा, जगदीश अग्रवाल, कुलवंत सिंह पसरीचा, मास्टर गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here