अब टेबलेट के रूप में मिलेगी काेरोना वैक्‍सीन, जानिए कब आएगी बाजार में

0
265

सोलन : सबकुछ सही रहा तो कुछ समय में कोरोना वैक्‍सीन की टेबलेट बाजार में आ सकती है। सेंट्रल ड्रग लैब (सीडीएल) कसौली में इसका दूसरे दौर का परीक्षण चल रहा है। हालांकि इसमें अभी कई औपचारिकताएं पूरी करनी हैं। इसके बाद लोगों को जल्द ही कोरोना वैक्सीन टेबलेट के रूप में भी मिल सकेगी। बेंगलुरु स्थित सिनजिन कंपनी ने इस टेबलेट को अमेरिका से इंपोर्ट लाइसेंस पर लिया है और अब इसको भारत में संयुक्त रूप से तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके सैंपल परीक्षण के लिए सीडीएल कसौली भेजे हैं। फेज दो के परीक्षण के बाद टेबलेट के अन्य परीक्षण होंगे। इसके बाद कंपनी क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआइ) के पास लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी। कोरोना वैक्‍सीन की टेबलेट आ जाने से लोगों को इंजेक्‍शन का दर्द नहीं सहना पड़ेगा। खासतौर पर बच्‍चों में इंजेक्‍शन को लेकर ज्‍यादा डर रहता है। यदि टेबलेट जल्‍द बाजार में आ जाती है तो बच्‍चों के लिए काफी राहत की खबर होगी

सीडीएल कसौली में पहली बार टेबलेट का परीक्षण

देश में बनने वाली व आयात की जाने वाली तमाम वैक्सीन को बाजार में उतारने से पहले सीडीएल कसौली में परीक्षण के दौर से गुजरना पड़ता है। यह पहली बार है कि यहां किसी टेबलेट का परीक्षण किया जा रहा है। सीडीएल कसौली से अब तक विभिन्न कंपनियों की कोरोना वैक्सीन की दो अरब से अधिक डोज परीक्षण के बाद जारी हो चुकी हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here