नीट परीक्षा का आयोजन होशियारपुर के रयात बाहरा और आर्मी स्कूल में हई परीक्षा

0
332

– 648 छात्रों ने परीक्षा में लिया हिस्सा

होशियारपुर : देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्सेस में दाखिले के लिए ली जाने वाली नीट परीक्षा का आयोजन किया गया। इस शृंखला में होशियारपुर में दो सेंटर बनाये गए जिस में रयात बाहरा एजुकेशन सिटी और आर्मी स्कूल उची बसी में परीक्षा करवाई गई। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डॉ एपीएस चावला ने बताया कि परीक्षा में 684 छात्र रजिस्टर्ड हुए थे जिसमें से 648 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.20 बजे तक चली । इस दौरान विद्यार्थियों को पानी ,मास्क ,पेन आदि सब कुछ सेंटर पर ही मुहैया करवाए गए। इस में मेडिकल के चार विषय फिजिक्स , केमिस्ट्री , बॉटनी व् जूलॉजी थे। डॉ एच एस धामी ने बताया कि परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कैलकुलेटर , मोबाइल फ़ोन , घड़ी ,ब्लूटूथ कुछ भी अंदर नहीं जाने दिया। इसके लिए सुरक्षा के खास प्रबंध किये गए थे वहीं सेंटरों के बाहरा पंजाब पुलिस भी तैनात थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here