किशोर कुमार बढ़ती लोकप्रियता को देख मोहम्मद रफ़ी रहने लगे थे परेशान

0
435

होशियारपुर। फ़िल्मी जगत। भारत के मशहूर गायकों में से एक मोहम्मद रफी ने अपने गानों से न केवल हिंदुस्तान बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त पहचान बनाई थी। मोहम्मद रफी ने साल 1941 में ‘सोनिये नी हीरिये नी’ गाने से गायकी की दुनिया में कदम रखा था और देखते ही देखते वह लोगों के पसंदीदा बन गए थे। मोहम्मद रफी की गायकी ऐसी थी कि आज भी लोग उनके दीवाने हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब मोहम्मद रफी को अपने टैलेंट पर शक होने लगा था। इतना ही नहीं, वह सवाल तक करने लगे थे क्या मैं बुरा गाता हूं।

मोहम्मद रफी से जुड़ी इस बात का खुलासा साल 2017 में आई डॉक्युमेंट्री दास्तान-ए-रफी में गायक महेंद्र कपूर के बेटे रोहन कपूर ने किया था। बताया जाता है कि मोहम्मद रफी के मन में इस तरह के सवाल सिनेमा की दुनिया के दूसरे लेजेंड्री सिंगर किशोर कुमार के कारण उठने लगे थे।
दरअसल, साल 1969 में किशोर कुमार ने अपनी गायकी से सिनेमा की दुनिया में जबरदस्त पहचान बना ली थी। लोकप्रियता के मामले में उन्होंने मोहम्मद रफी को पीछे छोड़ दिया था। ‘अराधना’ फिल्म के गाने ‘मेरे सपनों की रानी’ और ‘कोरा कागज था ये मन मेरा’ व ‘रूप तेरा मस्ताना’ के जरिए किशोर कुमार नंबर वन पर आ गए थे। जैसे-जैसे किशोर कुमार आगे बढ़ रहे थे, मोहम्मद रफी की लोकप्रियता घटती जा रही थी।
इस सिलसिले में रोहन कपूर ने बताया था कि मोहम्मद रफी इन बातों से काफी परेशान रहने लग गए थे। ऐसे में उन्होंने फोन करके महेंद्र कपूर को बुलाया और कहा, “यार बड़ा उदास हो गया हूं मैं, तू मिलने आ।” रोहन कपूर ने बताया कि जब उनके पिता उनसे मिलने पहुंचे तो वह बगीचे में अकेले ही बैठे हुए थे। रोहन ने मोहम्मद रफी के बारे में आगे कहा, “रफी साहब ने पापा से कहा कि महेंद्र कमाल हो गया यार। वो प्रोड्यूसर जो पैर को हाथ लगाते थे, अब मुंह देखकर निकल जाते हैं, वो मुझे पहचानते तक नहीं हैं।”

रोहन कपूर ने इस बारे में आगे कहा, “रफी साहब ने पापा से आगे पूछा, ‘क्या मैं बुरा सिंगर बन गया हूं?’ उनका जवाब देते हुए मेरे पापा ने उन्हें समझाया, ‘इसका मैं आपको क्या जवाब दूं रफी साहब। अगर वो आपके साथ ऐसा कर सकते हैं तो वो किसी के साथ भी ऐसा कर सकते हैं। इसमें अच्छा और बुरा होने की बात नहीं है, ये लोग ऐसे हैं, जिनके साथ हम डील कर रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here