मोहाली के चेयरमैन थ्याली ने रूपनगर-चंडीगढ मार्ग पर भाखड़ा नहर में गिराई अपनी कार, डिप्रेशन के चलते की आत्महत्या

0
574

रूपनगर : रूपनगर में शनिवार सुबह भयोरा पुल (रूपनगर- चंडीगढ मार्ग) के नीचे से गुजरती भाखड़ा नहर में कार चालक ने फोर्ड एंडेवर कार गिरा दी। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने कार नहर में गिरते ही तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिए। मौके पर रस्सा भी फेंका गया। लेकिन कार चालक बाहर नहीं निकला। गोताखोरों ने कार के डूबने से पहले कार के पास जाकर चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक ने शीशे नहीं खोले। कार पीबी 65 यानी मोहाली जिले की है। कार में कितने लोग सवार थे यह स्पष्ट नहीं हो पाया। समझा जा रहा है कि कार में चालक ही अकेला था। यह घटना सुबह 9 बजे के बाद की है।

गोताखोर सुरेश कुमार ने बताया सुबह जब वह भाखड़ा नहर के पुल के बीच टहल रहा था तो अचानक एक तेज रफ्तार कार उसकी तरफ आई है और उसको टक्कर मारने की कोशिश की। उसने अपना किसी तरह बचाव किया है। इसके बाद कार चालक ने पुल क्रास करते ही नहर के साथ वाली कच्ची पगडंडी पर कार ले जाकर नहर में गिरा दी। नहर में कार गिरने के बाद की वीडियो फुटेज गोताखोरों ने ही मौके पर बनाई। गोताखोरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here