सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल मे मिडिल वर्ग की विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई

0
537

होशियारपुर : जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार तथा प्रिंसिपल वैशाली चड्डा के निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल मे मिडिल वर्ग की विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई | इस प्रदर्शनी का उद्घाटन नरेश वशिष्ट ने किया | इस मौके पर स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप कुमार सूद ,अशोक कालिया,पूनम विरदी तथा लवजिंदर सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए | इस मौके पर नरेश वशिष्ट ने कहा कि इस प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के ज्ञान में बढ़ोतरी करती हैं | वह जिस काम को करके सीखते हैं उसे कभी नहीं भूलते | उन्होंने बताया कि विज्ञान एक कला है जो व्यक्ति के जीवन को पूरी तरह से प्रभावित करता है | उन्होंने बच्चों से अपील की कि वह जीवन की हर बात को साइंस की कसौटी पर परखने का प्रयास करें | इस मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी संबंधी जानकारी देते हुए साइंस अध्यापिका जसप्रीत कौर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बच्चों ने कुल 35 मॉडल पेश किए | जिनमें 30 वर्किंग मॉडल जबकि पांच सिटिल मॉडल शामिल है | उन्होंने बताया कि बच्चों ने दिन रात मेहनत करके इन मॉडलों को बनाया है ताकि वह साइंस के प्रति अपनी प्रतिभा को सबके सामने ला सकें | उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी के विजेता बच्चे ब्लॉक स्तर पर होने वाली प्रदर्शनी में भाग लेंगे | इस मौके पर सुनील कुमार , रितु वर्मा , मुकेश कुमार, दलजीत कौर आदि भी उपस्थित थे | फोटो कैप्शन : साइंस प्रदर्शनी का शुभारंभ करते नरेश विशिष्ट | साथ है स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप कुमार सूद व अन्य तथा मॉडल पेश करते बच्चे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here