महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती रक्त दान कर मनाई

0
602

मुकेरियां : इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ़ प्रण के लिए अमर महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती राजपूत सभा मुकेरियां की ओर से महाराणा प्रताप भवन मुकेरियां में मनाई गई। इसमें सुबह विश्व कल्याण के लिए हवन यज्ञ करवाया गया व मानव कल्याण के लिए खून दान कैंप लगाया गया। भारी संख्या में युवाओं ने रक्तदान करते हुए महाराणा प्रताप जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि शूरवीर योद्धा महाराणा प्रताप ने अपना सारा जीवन देश की आजादी एवं अखंडता को समर्पित कर दिया। उन्होंने सदैव देश हित की बात की। अपने निजी स्वार्थ के लिए दुश्मनों के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया। आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने देश समाज की उन्नति के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान करना चाहिए। इस समय युवाओं ने करीब 60 यूनिट खूनदान किया। सभा की ओर से गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस समय राजपूत सभा के प्रधान अरिदमन मिन्हास, युवा प्रधान एवं करणी सेना पंजाब के युवा प्रधान बैनी मिन्हास, करणी सेना पंजाब अध्यक्ष राणा नरोत्तम सिंह साबा, संग्राम सिंह, अनिल राणा, विजय राणा घगवाल, मुनीष ठाकुर, सुलखन सिंह जग्गी, ठाकुर कंवलजीत सिंह, अंजना कटोच, बृजबाला, निशांत चिब, जीवन कुमार, राघव राणा व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here