कोमल मित्तल ने डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के तौर पर पदभार संभाला

0
682

होशियारपुर। 2014 बैच की आई.ए.एस. अधिकारी कोमल मित्तल ने आज होशियारपुर में डिप्टी कमिश्नर के तौर पर अपना पदभार संभाल लिया है। उनके पास कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर का भी अतिरिक्त चार्ज रहेगा। इससे पहले वे खाद्य व आपूर्ति विभाग में अतिरिक्त सचिव के तौर पर सेवाएं निभा रहे थे। पदभार संभालने से पहले जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में पंजाब पुलिस की टुकड़ी की ओर से उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
नव-नियुक्त डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि जिला वासियों को साफ सुथरा व पारदर्शी प्रशासन देना उनकी मुख्य प्राथमिका होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की अलग-अलग जन कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक निर्विघ्न पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा पंजाब सरकार के रंगले पंजाब के सपने को साकार करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। गौरतलब है कि कोमल मित्तल ए.डी.सी. एस.ए.एस नगर, अतिरिक्त कमिश्नर नगर निगम अमृतसर, एस.डी.एम. मुकेरियां के अलावा अन्य कई प्रशासनिक पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं।
इस अवसर पर उनके साथ गुरदासपुर के नवनियुक्त डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) दलजीत कौर, एस.डी.एम. दसूहा ओजस्वी अलंकार, एस.डी.एम. मुकेरियां कवंलजीत सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह, सहायक कमिश्नर व्योम भारद्वाज के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी व पारिवारिक सदस्य भी मौजूद थे।
—-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here