रयात बाहरा नर्सिंग कॉलेज में इंटरनेशनल नर्स डे मनाया गया

0
481

होशियारपुर। रयात बाहरा इंटरनेशनल नर्स दिवस मनाया गया। इस वर्ष नर्स दिवस ” ए वॉयस टू लीड- इन्वेस्ट इन नर्सिंग एंड अदर राइट्स टू सिक्योर ग्लोबल हेल्थ” थीम पर आधारित था। इस मौके नर्सिंग नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन पर उन्हें याद किया गया | इस मौके नर्सिंग कॉलेज के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने मुख्य मेहमान के तौर पर समारोह में शिरकत की। इस मौके कैंपस डायरेक्टर चंद्र मोहन ने सभी छात्रों को नर्स दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मरीज के प्रति अपना जीवन उनको ठीक करने तथा उनका देखभाल करने के लिए हर समय तैयार रहना यही नर्स की महत्वता को दर्शाता है।
इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ मीनाक्षी चांद ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिस के योगदान को सम्मानित करने के लिए नर्स दिवस अथवा नर्स डे मनाया जाता है। उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना करने के लिए ये एक दिवस के रूप में मनाये जाने की शुरुआत हुई। इस मौके विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। अंत में प्रिंसिपल द्वारा बेस्ट स्टूडेंटस ऑफ़ द मंथ दौरान छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके डॉ एचपीएस धामी , प्रो मनोज कटुआल , सीवी जोशी के अलावा कॉलेज का समस्त स्टाफ उपसिथत था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here