कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हमें पहले की तरह ही एहतियात बरतने की जरुरत: राजिंदर मोदगिल

0
339

होशियारपुर । रोटरी हक्लब ऑफ होशियारपुर की तरफ से नववर्ष के आगमन पर परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया। प्रधान राजिंदर मोदगिल की अगुवाई में आयोजित समारोह में पास्ट जिला गवर्नर रोटेरियन अरुण जैन. प्रिं. टमाटनी अहलुवालिया व डा. शुभकरमनजीत सिंह बावा दंत चिकित्सक विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर प्रधान राजिंदर मोदगिल ने सभी सदस्यों एवं मेहमानों का स्वागत करते हुए क्लब की तरफ से की गई गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान क्लब कार्यों पर चर्चा करते हुए राजिंदर मोदगिल ने कहा कि क्लब द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कार्य किया जाता है। जिसके तहत गत दिनों क्लब द्वारा जहां वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए वहीं कैंसर डिडक्शन कैंप भी लगाए गए। जिसका बहुत सारे लोगों ने लाभ लिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना का एक बार फिर से प्रकोप बढऩे लगा है तो ऐसे में हम सभी को पहले की तरह ही एहतियात बरतने की जरुरत है। इस मौके पर प्रोजैक्ट चेयरमैन योगेश चंद्र ने बताया कि क्लब की तरफ से भाग्य तारा अस्पताल को 5 आक्सीजन कंसंट्रेट भी भेंट किए गए हैं, जो जरुरतमंदों को मुफ्त उपलब्ध करवाए जाते हैं। इस दौरान उन्होंने क्लब के आगानी प्रोजैक्टों की भी जानकारी दी। इस मौके पर रवि जैन, चतरभुज जोशी, सुमन नैय्यर, हिना सैनी, लैम्पी आहलुवालिया, मीना जैन, अशोक जैन, पंकज, सुमन आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here