पंजाब में चुटकियों में नशों की रोकथाम के दावे करने वाली सरकार की कारगुजारी सवालों में : तीक्ष्ण सूद

0
620

जनगाथा न्यूज़ / होशियारपुर। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, विजय पठानिया, सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि चुनाव से पहले ड्रग्स तथा नजायज शराब आदि नशे को चुटकियों में खत्म करने वाली आम आदमी पार्टी के नेताओं की नशों को रोकने के बारे में चुप्पी से पंजाब की जनता पूरी तरह निराश हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद राजनीतिक संरक्षण में चलने वाले ड्रग्स तथा नाजायज शराब के धंधे को पहले से अधिक संरक्षण मिला है। जिससे वह लगातार फल फूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद नशों से औसतन एक नौजवान की प्रतिदिन मृत्यु हो रही है, परंतु सरकार नशों के कारोबार पर रोक नहीं लगा रही। सरकार की गलत एक्साइज पॉलिसी के कारण अवैध शराब का धंधा भी फल फूल रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को अगर कानून व्यवस्था की स्थिति से जोड़कर देखा जाए तो आज कल यह सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभर कर सामने आया है।
श्री सूद ने कहा कि सरकार बनने से 8 महीने बाद आम आदमी पार्टी यह कह कर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती कि नशों का कारोबार पिछली सरकार के समय भी चल रहा था। उन्होंने कहा कि नशों का कारोबार पर केवल भारतीय जनता पार्टी ही रोक लगा सकती हैं, क्योंकि उसका एक भी नेता स्वयं नशे के कारोबार से संबंधित नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंजाब सरकार को नशों के कारोबार को न रोक पाने के लिए कटघरे में खड़े करने से आम आदमी पार्टी की कारगुजारी की पोल खुल गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here