पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शिक्षार्थियों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करके प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाए :तीक्ष्ण सूद

0
427

होशियारपुर :  पुलिस की भर्ती की लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों रेखा, पुष्पा, मनदीप कौर, ज्योति, रितु, अमरजीत सिंह, विनय  सोनी आदि ने पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद को मिलकर पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया व संचालन के संबंध में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री चन्नी ने ऐलान किया था कि डी ग्रेड कर्मचारियों की भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होगी। मुख्यमंत्री की घोषणा को छिक्के  पर टांग कर गलत मंशा से चहेतों  को लाभ पहुंचाने हेतु पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा भी  ली गई है। जिससे भर्ती की सारी प्रक्रिया दूषित हुई है तथा सवालों के घेरे में आती है। उन्होंने आगे कहा कि जो नतीजे लिखित परीक्षा के घोषित किए गए हैं उनमें केवल नाम व रोल नंबर ही बताए गए हैं किसी के भी परीक्षा में  प्राप्त किए गए नंबर नहीं बताए गए और ना ही मेरिट की कट ऑफ लिस्ट बताई गई है। जबकि पूर्व में भर्ती के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं में नंबरों समेत सभी का पूरा  नतीजा घोषित किया जाता था। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग ही नहीं लिया  उन्हें उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया। जिससे  परीक्षा का संचालन भी सवालों के घेरे में है।  उन्होंने मांग की कि उनके आरोपों की तुरंत जांच की करके भर्ती की सारी प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाए।  श्री तीक्ष्ण सूद ने  इस सारे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार तुरंत इन आरोपों की जांच करें तथा मुख्यमंत्री स्वयं शिक्षार्थियों द्वारा लगाए गए आरोपों का  संज्ञान  लेकर उन्हें न्याय दिलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here