SCO की आतंकवाद के मुद्दे पर अहम बैठक, भारत के साथ पाकिस्‍तान चीन और रूस भी ले रहे हिस्‍सा

0
225

नई दिल्ली: शंघाई काॅ-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की सोमवार को एक अहम बैठक नई दिल्‍ली में हो रही है। ये बैठक क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी ढांचे को लेकर हो रही है। खास बात ये है कि इस बैठक में पाकिस्‍तान का तीन सदस्‍यीय प्रति‍निधिमंडल भी हिस्‍सा ले रहा है। ये बैठक सुबह 9 बजे शुरू हो गई है। ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है।

एससीओ की ये बैठक 16-19 मई तक चलेगी। वर्ष 2020 में भारत और चीन सीमा पर दोनों सेना के जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पहली बार इस बैठक का आयोजन भारत में किया जा रहा है। इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे जबकि चीन के भी कई जवान इस झड़प में मारे गए थे। इस झड़प की शुरुआत चीन की तरफ से की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here