रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा जिला कराटे टूर्नामैंट की विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान

0
920

होशियारपुर । जिला शिक्षा अधिकारी (सै.सि) हरभगवंत सिंह और जिला स्पोटर्स कोआर्डीनेटर जगजीत सिंह के दिशा निर्देशानुसार तथा प्रिंसीपल तरलोचन सिंह, मास्टर अजय कुमार की अध्यक्षता में लाजवंती स्टेडियम होशियारपुर में पंजाब सरकार शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा छठीं से बारहवीं तक सरकारी स्कूल में पढ़ रही लड़कियों के रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा जिला कराटे टूर्नामैंट 2022-23 की विजेता खिलाडिय़ों को ईनाम वितरित किए गए। इन समूह सरकारी स्कूल की लड़कियों की सरकार द्वारा 40 दिन कराटे ट्रेनिंग स्कूलों में करवाई जा चुकी है और इनका जिला कराटे टूर्नामैंट 15 फरवरी 2023 को सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खडक़ा में करवाया गया था। पहली तीन पोजीशन हासिल करने वाली छात्राओं को इस ईनाम वितरित समारोह में नकद इनाम, मैडल और सार्टिफिकेट देकर उप जिला शिक्षा अधिकारी (सै.सि) धीरज वशिष्ट द्वारा सम्मानित किया गया। स्पोट्र्स कोआर्डीनेटर जगजीत सिंह द्वारा बताया गया कि अवलीन (सूस पज्जोदियोता), विद्या विरदी (रेलवे मंडी), प्रिया (फतेहगढ़), अमृत (सूस पज्जोदियोता, नीतू (पथियाल), लक्ष्मी (माहिलपुर), रेणूका (रेलवे मंडी), सुखदेव कौर (स्लेमपुर) और खिलाडिय़ों ने अलग-अलग वेट कैटेगरी में गोल्ड मैडल प्राप्त किया है और इस विजेता खिलाड़ी स्टेट टूर्नामैंट में होशियारपुर जिले में भाग लेंगी। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह और शलिंदर ठाकुर द्वारा विजेता खिलाडिय़ों को प्रेरित किया गया और भविष्य की सफलताओं के लिए शुभकामनाएं  दी गई। इस अवसर पर दलजीत सिंह, अभिषेक ठाकुर, खुशकर्म सिंह, दलवीर सिंह, प्रेम तलवाड़ा, जसवीर सिंह सुनीधी भारद्वाज, हरदीप सिंह, हरदयाल सिंह, जसपिंदर सिंह, परमिंदर सिंह, स्नेह लता, चमन लाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here