जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की हरसिमरनजोत का यूनिवर्सिटी ऑफ़ रेजिना, कैनेडा में बायोकैमिस्ट्री कोर्स के लिए चयन

0
418

होशियारपुर। स्थानीय जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल होशियारपुर की छात्रा हरसिमरनजोत कौर का कैनैडा की यूनिवर्सिटी ऑफ़ रेजिना में बायोकैमिस्ट्री कोर्स के लिए चयन हुआ है। प्रिंसीपल शरद कुमार सिंह ने बताया कि अभिभावक शुरू से ही हरसिमरनजोत कौर को आगामी शिक्षा के लिए कैनैडा भेजना चाहते थे इसलिए उन्होने स्कूल में सी.ए.आइ.ई बोर्ड के आइ.जी.सी. एस.ई प्रोग्राम के तहत कक्षा बारहवीं तक की पढ़ाई को चुना जिसकी वजह से छात्रा का केनैडा की यूनिवर्सिटी आफ रेजिना में बायोकैमिस्ट्री कोर्स में दाखिला मिला। गौरतलब है कि दाखिले के साथ साथ 13000/ डालर की छात्रविृत्त तथा एक समैस्टर की टयूशन एवं हॉस्टल फीस में छूट का ईनाम भी दिया गया यह राशि कुल मिलाकर लगभग 12 लाख रुपये बनती है । वासल एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान के.के वासल तथा चैयरमैन संजीव वासल ने छात्रा की इस उपलब्धि का श्रेय उसकी अभूतपूर्व मेहनत तथा लगन को देते हुए भविष्य के लिए हुए शुभकामनाएं दी। हरसिमरनजोत कौर के अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमैंट तथा स्कूल की शिक्षा प्रणाली की तारीफ करते हुए अथ्यापकों का धन्यवाद किया। सी.ई.ओ. राघव वासल तथा अदिति वासल ने स्कूल परिसर में केक तथा गुलदस्ता देकर हरसिमरनजोत कौर को सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं दी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here