दिवाली पास आते ही चढ़ने लगे सोने-चांदी के दाम, जानिए कितनी बढ़ी कीमतें

0
176

बिजनेस : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने-चांदी कीमतों में उछाल देखने को मिला है। वैश्विक बाजारों के साथ ही घरेलू वायदा बाजार में भी सोने में तेजी दिखी है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाल सोना शुरुआती कारोबार में 0.32 फीसदी या 160 रुपए की तेजी के साथ 50,420 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। सोमवार सुबह वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। बीते हफ्ते सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। बीते हफ्ते घरेलू वायदा बाजार में सोना 1680 रुपए प्रति 10 ग्राम टूटा था।

चांदी में भी आई तेजी

चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी सोमवार सुबह तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाली चांदी सोमवार सुबह 0.63 फीसदी या 346 रुपए की बढ़त के साथ 55,572 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। बीते हफ्ते चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। बीते हफ्ते चांदी के घरेलू वायदा भाव 5,495 रुपए प्रति किलोग्राम टूट गए थे। चांदी की वैश्विक कीमत में भी सोमवार को तेजी देखने को मिल रही है।

सोने-चांदी का वैश्विक भाव

वैश्विक स्तर की बात करें, तो सोमवार सुबह सोने का वायदा और हाजिर भाव बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोमवार सुबह 0.39 फीसदी या 6.40 डॉलर की बढ़त के साथ 1655.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.25 फीसदी या 4.18 डॉलर की बढ़त के साथ 1648.65 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी के वैश्विक भाव की बात करें तो सोमवार सुबह इसकी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़त देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 1.46 फीसदी या 0.26 डॉलर की बढ़त के साथ 18.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.68 फीसदी या 0.12 डॉलर की बढ़त के साथ 18.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here