विविध रस की कविताओं से सजी वांग्मय क्षितिज की चौथी गोष्ठी, नवोदित कवियों ने लूटी महफिल

0
719

जालंधर। वांग्मय क्षितिज की चौथी गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को सायंकाल पाँच बजे गूगल मीट के माध्यम से किया गया । काव्य गोष्ठी का प्रारम्भ भारतीय परंपरा के अनुसार सरस्वती वंदना से किया गया जिसे डॉ क्षमा लाल गुप्ता के द्वारा मधुर स्वरों में गाया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉक्टर ज्योति खन्ना जी ने की । काव्य गोष्ठी की मुख्यातिथि डा. तनुजा तनु थीं । मंच संचालन विभा कुमरिया शर्मा ने अपने खूबसूरत अंदाज में किया और धन्यवाद प्रस्तुति ऋषभ अग्रवाल ने की । काव्य गोष्ठी में विविध विषयों पर कविताएँ प्रस्तुत की गई । मुख्य रूप से कवयित्री मोनिका कटारिया , डा. तनुजा तनु , सुषम अरोड़ा शांति जैन, विभा कुमरिया शर्मा श्रद्धा शुक्ला , प्रीतिका श्रीवास्तव ,प्राची सचदेव ,अमृता सिन्हा सविता सिन्हा ने काव्य पाठ किया तथा कवियों में ऋषभ अग्रवाल एवं अखिलेश लोधी जी ने अपनी कविताओं से साहित्य के आंगन को विविध रंग और रस में भरी कविताओं से सजाया । कार्यक्रम के अंत में दृष्टिकोण के माध्यम से सभी कविताओं की समीक्षा की काव्य गोष्ठी में प्रीतिका श्रीवास्तव मुख्य रूप से नन्हीं कलम यानि नवोदित हस्ताक्षर के रूप में उपस्थित थीं । कल्याण मंत्र के साथ गोष्ठी का समापन हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here