डोनाल्ड ट्रंप के घर गोपनीय दस्तावेज खोजने पहुंची FBI, क्या पूर्व राष्ट्रपति ने टॉयलेट में फेंके? जानें पूरा मामला

0
221

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित घर मार-ए-लागो पर FBI ने छापा मारा है। छापे के दौरान उन्हें न्यू यॉर्क स्थित ट्रंप टॉवर से निकलते हुए देखा गया। ट्रंप टॉवर से निकलने के दौरान उन्होंने ने मीडिया को देख कर हाथ हिलाया, लेकिन किसी भी तरह के बयान से दूरी बनाए रखी। छापे को लेकर ट्रंप की ओर से जानकारी दी गई थी। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि आखिर FBI क्या खोज रही है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये छापा उनके वाइट हाउस छोड़ने के दौरान गोपनीय दस्तावेज साथ ले जाने के मामले में पड़ा है।

जनवरी 2021 में जब ट्रंप चुनाव हारे तो वाइट हाउस छोड़ने के दौरान वह डॉक्यूमेंट से भरे 15 बक्से अपने साथ ले गए थे। एक साल बाद ये दस्तावेज नेशनल आर्काइव को वापस कर दिया गया। लेकिन FBI रेड के जरिए ये पता करना चाहती है कि क्या उनके पास अभी भी कोई गोपनीय दस्तावेज बचा हुआ है या नहीं। ट्रंप ने अपनी शिकायत जाहिर करते हुए कहा कि FBI ने उनके सेफ को भी तोड़ कर तलाशी ली है। मार-ए-लागो में ये खोज उस जगह पर हुई जहां ट्रंप कार्यालय और पर्सनल क्वार्टर हैं। सर्च के दौरान ट्रंप के वकील मौजूद रहे।

क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट को टॉयलेट में फेंका?
डोनाल्ड ट्रंप पर दस्तावेजों को फाड़ कर उसे टॉयलेट में फ्लश करने का आरोप लगा है। न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्टर मैगी हैबरमैन की एक तस्वीर को axios.com ने सोमवार को पब्लिश किया है। इसमें कथित तौर पर आरोप लगाया गया है कि ट्रंप राष्ट्रपति रहने के दौरान दस्तावेजों को फाड़ कर वाइट हाउस के टॉयलेट में फ्लश कर देते थे। ये उनकी सामान्य आदत थी। ट्रंप प्रशासन पर आने वाली उनकी नई किताब में इसका जिक्र किया गया है। उन्होंने यह कहा कि इस बारे में तब पता चला जब टॉयलेट का पाइप बंद हो गया और उसकी रिपेयरिंग हुई। वहीं, एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप की ओर से इन आरोपों को नकारा गया है। एक तस्वीर ट्रंप के विदेश दौरे की है, वहां भी कागज टॉयलेट में फ्लश हुए। हालांकि ये ऑफिशियल दस्तावेज होने की जगह हाथ से लिखा हुआ है।

राष्ट्रपति का हर दस्तावेज रखा जाता है सुरक्षित

राष्ट्रपति रहने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को पेपर फाड़ने के लिए भी जाना जाता रहा है। अमेरिकी कानून के मुताबिक ये राष्ट्रपति रेकॉर्ड्स एक्ट का उल्लंघन है। दरअसल इस कानून के तहत वाइट हाउस राष्ट्रपति से जुड़े सभी मेमो, पत्र, ईमेल और हर वह पेपर जिसे राष्ट्रपति छूते हैं वह नेशनल आर्काइव में सुरक्षित रखने के लिए भेज दिया जाता है। लेकिन ट्रंप को पेपर फाड़ने की बुरी आदत थी। जानकारी के मुताबिक एक स्टाफ सिर्फ उनके फाड़े पेपर को वापस टेप लगाने के लिए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here