कपूरथला में पकड़ी शराब को लेकर आबकारी विभाग और पुलिस आपस में उलझे

0
531

कपूरथला। गौरव मढ़िया। सीआईए स्टाफ कपूरथला ने आबकारी विभाग के सहयोग से दबिश देकर 504 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मगर पकड़ी गई शराब वैध है या अवैध, इसको को लेकर आबकारी विभाग व सीआईए स्टाफ की पुलिस उलझ गई है। आबकारी इंस्पेक्टर शराब वैध होने की बात कह रहे हैं तो पुलिस अवैध बता रही है। हालांकि पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

सीआईए प्रभारी सिकंदर सिंह के अनुसार सीआईए स्टाफ की पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सदर क्षेत्र में बंद पड़ी दुकानों पर छापा मारकर विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब की 504 पेटी बरामद की है और एक आरोपी मनीराम को हिरासत में भी ले लिया गया। सीआईए पुलिस ने पूछताछ के दौरान जगजीत सिंह नामक व्यक्ति का नाम सामने आने पर उसे भी नामजद किया है।

आबकारी निरीक्षक कुलवंत सिंह ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब वैध है लेकिन ठेकेदार ने जिस गोदाम में शराब स्टोर की गई थी, वह अवैध था। उन्होंने यह भी बताया कि शराब के बिल और एक्साइज ड्यूटी की मुख्य जांच सोमवार को कार्यालय खुलने पर की जाएगी। उधर, सीआईए प्रभारी सिंकदर सिंह ने कहा कि यह शराब अवैध है। दबिश के दौरान आबकारी विभाग के लोग भी मौजूद थे और उन्होंने इसे अवैध बताया था। अब पता नहीं क्यों आबकारी निरीक्षक इसे वैध बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि शराब के मालिक समेत दो लोगों पर केस दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here