दिल्ली शराब नीति मामला: ED का एक और बड़ा एक्शन, 2 फार्मा कंपनी के प्रमुखों को किया गिरफ्तार

0
242

दिल्ली के कथित आबकारी घोटाला मामले में ED की जांच जारी है। दिल्ली की निरस्त की गई आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक शराब कंपनी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पेर्नोद रिकार्ड के बिनोय बाबू और अरबिंदो फार्मा के शरत रेड्डी को धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में अभी तक कई जगह छापे मारे हैं। एजेंसी ने सितंबर में शराब बनाने वाली कंपनी इंडोस्पिरिट के प्रबंध निदेशक समीर महेन्द्रू को गिरफ्तार किया था।एजेंसी ने इस महीने की शुरूआत में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक के परिसर पर छापा मारा था और बाद में दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में उनसे पूछताछ की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here