BBL और एशेज के बाद भारतीय क्रिकेट में भी कोरोना की एंट्री, देश की शीर्ष प्रतियोगिता से पहले 7 खिलाड़ी निकले पॉजिटिव

0
670

नई दिल्ली। खेल जगत । दुनियाभर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बिग बैश लीग और एशेज सीरीज में कई मामले सामने आने के बाद अब भारतीय क्रिकेट में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार बंगाल रणजी टीम के सात सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे देश की शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता की तैयारियों को भी करारा झटका लगा है।

बंगाल को विदर्भ, राजस्थान, केरल, हरियाणा और त्रिपुरा के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। वह अपना पहला मैच 13 जनवरी से बेंगलुरू में त्रिपुरा के खिलाफ खेलेगा। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने बयान में कहा, ‘‘महामारी की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए बंगाल क्रिकेट संघ ने सुरक्षा उपाय के तौर बंगाल के सभी क्रिकेटरों के आरटीपीसीआर परीक्षण करवाए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘परिणाम आ गए हैं तथा कुछ खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है। सीएबी इस संबंध में हर तरह की जरूरी सावधानियां बरत रहा है।’’ सूत्रों के अनुसार छह खिलाड़ियों सुदीप चटर्जी, अनुस्तुप मजूमदार, काजी जुनैद सैफी, गीत पुरी, प्रदीप्त प्रमाणिक, सुरजीत यादव और सहायक कोच सौराशीष लाहिड़ी को वायरस से संक्रमित पाया गया है।

ये सातों सदस्य रविवार को साल्ट लेक में जाधवपुर विश्वविद्यालय में टीम के बीच आपस में खेले गए मैच के दौरान उपस्थित थे। सूत्रों ने कहा, ‘‘वे कोविड के किस स्वरूप से संक्रमित हैं इसका पता अभी नहीं चल पाया है। दिशानिर्देशों के अनुरूप उन्हें अलग थलग कर दिया गया है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here