भाजपा नेताओं ने जिम्पा को बजवाड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल खत्म करने के घोटाले की जांच की दिलाई याद :

0
347

होशियारपुर   : पिछली सरकार के समय बजवाड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंद करवाने के चर्चित घोटाले के बारे में कैबिनेट मंत्री जिंपा तथा आप सरकार की चुप्पी का गंभीर नोटिस लेते हुए, भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद,विजय पठानिया, सुखबीर सिंह नंदन,सुरेश भाटिया बिट्टू, यशपाल शर्मा, अश्वनी गैंद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा जिन मुद्दों को जनता के सामने चुनावों के पूर्व लेकर गए थे, उन पर अब कार्रवाई करने की बात क्यों नहीं हो रही।
श्री सूद ने कहा कि होशियारपुर का दुर्भाग्य है कि हेरिटेज स्कूल का दर्जा हासिल करने की योग्यता रखने वाले सरकारी ग्रांट से चल रहे एस.बी.ए.सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बजवाड़ा को एक षड्यंत्र के अंतर्गत होशियारपुर के कांग्रेस पूर्व मंत्री द्वारा अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए बंद करवा दिया गया था ताकि स्कूल की दान की गई भूमि वापस ली जा सके। ऐसा करने से 600 से अधिक गरीब परिवारों के गांवों के बच्चे सरकारी स्कूल की पढ़ाई से वंचित हो गए। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व आप सभी विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर जांच की मांग की थी तथा यह भी कहा था कि उनकी सरकार बनने पर बजवाड़ा में दोबारा सरकारी स्कूल को बहाल करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्कूल के परिसर में मिलिट्री एकेडमी की बिल्डिंग बनने के बाद भी दान की गई काफी भूमि बची हुई है, जिसमें नए सिरे से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाया जा सकता है। भाजपा नेताओं ने श्री जिंपा से मांग की कि इस मामले में अपनी वचनबद्धता पर पूरा उतरते हुए इस घोटाले को उजागर करके दान की गई सारी भूमि सरकार को वापस दिलवाए व दोषियों के खिलाफ विजिलेंस विभाग की कार्रवाई करवाएं तथा क्षेत्र वासियों की सहुलियत के लिए जल्दी से जल्दी पुनः सरकारी ग्रांट से चलने वाला सीनियर सेकेंडरी स्कूल चालू करवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here