बेगमपुरा टाइगर फोर्स ने डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन पर फंड की गड़बड़ी के लगाए आरोप और फूंका पुतला

0
481

होशियारपुर ( तरसेम दीवाना): बेगमपुरा टाइगर फोर्स की तरफ से दोआबा प्रधान अमरजीत संधी का नेतृत्व में होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का शहीद भगत सिंह चौंक होशियारपुर में पुतला फूँका गया। इस मौके अमरजीत संधी ने बयान जारी करते हुए कहा कि बेगमपुरा टाइगर फोर्स तकरीबन पिछले तीन महीनों से होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और लगातार होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन से फंड के हिसाब किताब की माँग और डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन होशियारपुर को भंग करने की माँग कर रही है क्योंकि पिछले काफी समय से देखा जा रहा है कि डिजरविंग खिलाड़ी कभी भी टीम में नहीं रखे जाते जिन की सिफारशें होती हैं और जो पैसे उठा देते हैं उन खिलाड़ियों को ही टीमों में रखा जाता है । बेगमपुरा टाईगर फोर्स के दोआबा प्रधान अमरजीत संधी ने कहा यदि डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन होशियारपुर सच्ची है और मीडिया में आ कर पैसों का हिसाब किताब दे और जो संविधान डिस्ट्रिकों में लागू होता है उसे पेश करे जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो सके और जनता को भी पता लग सके कि होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन में जब से होंद में आई है कितने खिलाड़ियों के साथ धक्के हुए हैं । संधि ने आगे कहा यदि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने इस में दखलअन्दाजी करके होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन में लोडा समिति को लागू न किया और फिर आने वाले समय में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन और होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के सांझे तौर पर पुतले फूँके जाएंगे ।बेगमपुरा टाइगर फोर्स के एग्जिक्युटिव सदस्यों द्वारा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन से आर टी आई के द्वारा जवाब भी माँगे गए हैं । बेगमपुरा टायगर फोर्स ने होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान डा दलजीत सिंह खेला सैक्ट्री डा रमन‌ घई चेयरमैन टूनार्मैंट समिति डा पंकज शिव जुआइंट सैक्ट्री विवेक साहनी और कैशियर को कहा कि जनता के सवालों का जवाब आपको देना ही पड़ेगा चाहे वह आप मीडिया के द्वारा दो या चाहे कोर्ट में आ कर। बेगमपुरा टाइगर फोर्स केस लड़ने के लिए भी नक्षा तैयार कर रही है । होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन को कोर्ट में भी घसीटा जाये उन्होने कहा कि यदि आप जनता के सवालों का जवाब नहीं दिया और कोर्ट केस आपके और जरूर किया जायेगा। इस मौके और से इलावें इंचार्ज सोमदेव संधि दोआबा प्रधान अमरजीत संधि जिला प्रधान बब्बू सिंगड़ीवाल जिला सचिव ईश् कुमार शेरगड़ हुसन लाल जिला सचिव रणजीत सिंह सिंगड़ीवाल और ओर भी साथी मौजूद थे

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here