आशीष ने रक्तदान करके लोगों को विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए प्रेरित किया

0
401

होशियारपुर : होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वीप टीम द्वारा चलाई जा रही मतदाता जागरूकता मुहिम के तहत स्थानीय छत्ता बाजार निवासी आशीष सूद ने रक्तदान करके लोगों को विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए प्रेरित किया | इस मौके पर आशीष सूद ने कहा कि जिस प्रकार जिंदा रहने के लिए शरीर में रक्त का संचार होना जरूरी है उसी तरह लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें मतदान भी जरूर करना चाहिए | उन्होंने कहा कि युवाओं को रक्तदान करने के लिए भी आगे आना चाहिए क्योंकि हर साल बहुत सी जिंदगीया रक्त की कमी के कारण मौत का शिकार हो जाती हैं | इस मौके पर होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के नोडल स्वीप अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी तथा स्कूलों के स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर ने कहां की आशीष सूद ने रक्तदान करके लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर एक सराहनीय काम किया है | उन्होंने कहा कि मतदान को भी हमें एक जरूरी काम समझ कर चाहिए ताकि देश व प्रदेश के नीति निर्माण में हम अपना बहुमूल्य योगदान डाल सके | उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी अपने नौजवान बच्चों को रक्तदान के लिए समय-समय पर प्रेरित करते रहना चाहिए | इस मौके पर स्वीप टीम के सदस्य तथा रक्तदानी आशीष सूद के पिता लेक्चरर संदीप सूद ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके बेटे ने समाज सेवा में अपना योगदान देने के लिए रक्तदान को पहल दी है | उन्होंने कहा कि आगे से भी उनका परिवार रक्तदान करता रहेगा | फोटो कैप्शन : रक्तदान करके मतदान करने हेतु प्रेरित करते आशीष सूद | साथ हैं लेक्चरर संदीप कुमार सूद |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here