जालंधर में हथियारबंद लुटेरों ने की बड़ी वारदात, पंजाब नेशनल बैंक से 16 लाख रुपये लूटे

0
592

जालंधर। नेटवर्क न्यूज़। जालंधर में बुधवार को ग्रीन माडल टाऊन में सुबह 9:15 बजे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने 16 लाख रुपये की नकदी लूट ली। लुटेरे 10 बजे तक बैंक में बैठे रहे और स्टाफ का इंतजार करते रहे। हथियारों के बल पर बैंक स्टाफ से स्ट्रांग रूम की चाबी छीन ली और कैश बैग में भर लिया। लुटेरे जाते-जाते बैंक में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए। शहर के सबसे पॉश एरिया में लूट की वारदात के बाद हड़कंप मच गया।

बदमाशों के फरार होने के बाद बैंक स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही एडीसीपी सोहेल मीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक, दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार लुटेरे पीएनबी के बाहर पहुंचे।

सुबह 9:15 बजे का वक्त था और बैंक में सफाई कर्मचारी काम करने के लिए दरवाजा खोला तो तीन लुटेरे उसके साथ ही अंदर घुस आए। जिन्होंने नकाब पहन रखे थे। लुटेरों को अंदर जाकर पता चला कि जिसके पास स्ट्रांग रूम की चाबी है, वह कर्मचारी अभी नहीं आया है। लुटेरे बैंक में ही बाकी स्टाफ को हथियारों के बल पर धमकाकर बैठा रखा। जैसे ही कर्मचारी स्ट्रांग रूम की चाबी लेकर आया तो उससे छीनकर 16 लाख 93 हजार की राशि लेकर फरार हो गए।

लुटेरे साथ में बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए हैं। लुटेरों को पकड़ने के लिए पीएनबी के आसपास लगे सभी सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज आज की ही नहीं, बल्कि कुछ दिन पुरानी भी खंगाली जाएगी जिससे पता चल सके कि क्या लुटेरों ने बैंक की रेकी की थी? वे किस रास्ते से आए और किस रास्ते से गए।

एडीसीपी सिटी सोहेल मीर का कहना है कि ऐसी आशंका है कि बैंक का पूरा खाका लुटेरों ने तैयार कर रखा था। उनको भीतर से लेकर बाहर तक की जानकारी थी। उनको यह भी पता था कि बैंक में कोई गनर नहीं होता इसलिए वह आराम से 45 मिनट बैठे रहे। बैंक जिस क्षेत्र में स्थित है, यह इलाका शहर के सबसे पॉश और सुरक्षित इलाकों में से एक है। एडीसीपी सोहेल मीर से बैंक के सुरक्षा गार्ड के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं है। एक साफ सफाई के लिए रखा केयर टेकर ही सारी व्यवस्था देखता है। सुबह जब उसने बैंक खोला और साफ सफाई की। उसी वक्त लुटेरे बैंक में उसके साथ घुस गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here