रष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर चक्कोवाल में जागरूकता रैली निकाली गई।

0
671

होशियारपुर। रष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर लोगों को जागरूक पीएचसी चक्कोवाल में सीनियर मेडिकल अफसर डॉ बलदेव सिंह की अध्यक्षता में जागरूकता रैली निकली गई। इस रैली में गांव वासियों के अलावा स्टाफ ने भी हिस्सा लिया। इस मौके डॉ बलदेव सिंह ने कहा कि आधुनिक युग कैंसर बहुत से लोगों की मौत का कारण बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि शरीरिक कसरत करने व् अपने खाने पीने की आदतों में बदलाव और नियमित शरीरिक जांच से इस भयानक बीमारी से बचा जा सकता है इसके हर एक को इसके कारणों और बचाव के बारे जानकारी होनी चाहिए इस के अलावा अगर कैंसर के लक्षणों के बारे पहले से पता चल जाये तो इसका इलाज हो सकता है
इस मौके बीईई रमनदीप कौर ने कहा कि कैंसर से बचाव , जानकारी ही उपाय है। कैंसर से बचने के लिए हमें अपना वातावरण साफ़ व् शुद्ध रखना चाहिए क्योंकि कैंसर के केसों का मुख्य कारण अशुद्ध वातावरण है। नशीले पदार्थों के सेवन से परहेज करना चाहिए।
इस मौके मेडिकल अफसर मनविंदर कौर , गुरदेव सिंह हेल्थ इंस्पेक्टर ,उषा रानी के अलावा पीएचसी का स्टाफ मौजूद था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here