खालिस्तानी मूवमेंट को ऑक्सीजन देने का  काम कर रही आप सरकार : निपुण शर्मा

0
245

होशियारपुर / भाजपा जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा ने बीते दिनों होशियारपुर में दल खालसा की ओर से खालिस्तान के समर्थन में निकाले गए मार्च का कड़ा विरोध किया हैं।
शर्मा ने कहा कि देश विरोधी तत्वों द्वारा खालिस्तान की बेहूदी मांग उठाकर पंजाब के नौजवानों को फिर से आग में झोकनें का काम किया जा रहा हैं जाकि पंजाब के आपसी भाईचारे के लिए घातक हैं। देश की एकता और अखंडता को बहुत बड़ा खतरा इन पाकिस्तान परस्त खालिस्तानियों से हैं।
शर्मा ने कहा पंजाब की मान सरकार ने पंजाब और भारत देश का दुश्मन गुरपंतवत पन्नू की अलगाववादी सोच को ऑक्सीजन देने का काम शुरू कर दिया हैं। होशियारपुर में निकाले गए खालिस्तानी मार्च को जिस तरह पुलिस की मेहमान नवाजी में निकाला गया। उससे सरकार की मंशा जगजाहिर हो गई हैं।पूरे मार्च में भड़काऊ नारेबाजी होती रही लेकिन पुलिस मूकदर्शन बन कर उस मार्च का हिस्सा बनी रहे।
शर्मा ने कहा कि मान सरकार के आका केजरीवाल और राघव चड्डा दिल्ली में बैठकर पंजाब को चला रहे हैं।  पंजाब के युवाओं भटकाने के लिए जिम्मेदार गुरपंतवत पन्नु ने आप सरकार को चुनावों में फंडिंग करने का एलान किया था। उसके बावजूद मान सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई और नहीं इस बात का कभी खण्डन किया।शर्मा ने कहा कि हर मामले में एसआईटी बनाकर जांच करवाने वाली मान सरकार को खालिस्तानियों व पन्नु के नाम पर करोड़ों का पैसा इन्हों करने वाले लोगों को पंजाब के सामने लाना चाहिए और एसआईटी बनाकर जांच करवानी चाहिए।
शर्मा ने डीजीपी पंजाब से मांग की है कि होशियारपुर में निकाले गए विवादित मार्च का स्वत: संज्ञान लेकर कारवाई करने की मांग की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here