7 साल में 6 वर्ल्ड कप:8 साल में दो बार वनडे वर्ल्ड कप होस्ट करेगा भारत; 29 साल बाद पाकिस्तान को भी मिली मेजबानी

0
455

होशियारपुर। न्यूज़ डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2026 से 2031 तक होने वाले मेगा इवेंट्स के लिए मेजबानों की घोषणा कर दी है। भारत को तीन बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। भारत 2026 में श्रीलंका के साथ टी-20 वर्ल्ड कप और 2031 में बांग्लादेश के साथ वनडे वर्ल्ड कप को-होस्ट करेगा। इनके बीच 2029 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी भारत में होगी।

पाकिस्तान को भी एक बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। वह 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करेगा। फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि 2024 से 2031 तक के बीच में वनडे और टी-20 को मिलाकर कुल 6 वर्ल्ड कप खेले जाएंगे।

2023 का वर्ल्ड कप भी होस्ट करेगा भारत
2023 का एकदिवसीय विश्व कप भी भारत में ही खेला जाएगा। इस साल खेला गया टी-20 वर्ल्ड कप भी इससे पहले भारत में ही खेला जाने वाला था, लेकिन कोरोना के चलते इसका आयोजन ओमान और UAE में किया गया। हालांकि इसकी मेजबानी का अधिकार भारत के पास ही था। साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भी भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ को-होस्ट किया था और टूर्नामेंट का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।

25 साल बाद PAK को मिला बड़ा मौका
पाकिस्तान को 2025 के ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी गई है। पाकिस्तान में करीब 29 साल के लंबे इंतजार के बाद कोई ICC टूर्नामेंट खेला जाएगा। आखिरी बार साल 1996 के वनडे वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले पाकिस्तान में खेले गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here