
रयात बाहरा के चेरिटी क्लब ने जरुरतमंदों को भोजन व फल बांटे ।

होशियारपुर। रयात बाहरा में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थी वर्ग को मानवीय मूल्यों के साथ जोडऩे के सराहना योग्य प्रयत्न किये जा रहे हैं। इस उदेश्य को प्रमुख रखते हुए , कैंपस के विद्यार्थियों द्वारा दिशा- एक कदम मानवता की ओर चेरिटी क्लब का निर्माण किया गया। विद्यार्थी वर्ग एवं अध्यापको द्वारा संचालित यह चेरिटी क्लब गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है । डॉ. कुलदीप वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चैरिटी क्लब स्टूडेंट कौंसिल एड इनोवेशन सैल के अधीन चलाया जा रहा है ।
उन्होनें बताया कि विद्यार्थियों ने बजवाड़ा के दो सलम एरिया में 500 से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने सिविल हस्पताल होशियारपुर में 200 से अधिक गरीब मरीजों में फल बांटे।
इस सबंध में कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि विद्यार्थी वर्ग के सम्पूर्ण विकास के लिए उनको समाज की वास्तविक समस्याओं के रूबरू करवाना जरूरी है ताकि भविष्य में विद्यार्थी समाज में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकें ।