
एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता आयोजित

होशियारपुर( रुपिंदर ) एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में शिक्षा निधि के प्रधान यशपाल जैन के दिशा निर्देशानुसार बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए कई प्रतियोगिताएं का आयोजन किया जाता है। जिसके चलते स्कूल के किंडर गार्टन विभाग में नर्सरी कक्षा से लेकर यूकेजी तक कक्षाओं के छात्रों ने विभिन्न प्रकार की स्टोरी सुनाई। इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चों संबंधी डीन सुनीता दुग्गल और प्रिंसिपल सुषमा बाली ने संयुक्त तौर पर बताते हुए कहा कि नर्सरी में सूर्यांश वीर ने पहला, सानवी जैन ने दूसरा और अदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया , नर्सरी बी में मित्ताली जैन ने पहला, ओजस्वी और दिलजोत ने दूसरा और ब्रंदा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया , एलकेजी ए और बी में विहान ने पहला, प्रयज्ञ ने दूसरा और सानवी ने तीसरा, यूकेजी ए में नियून जैन ने पहला, अराध्या ने दूसरा और दृष्टि ने तीसरा और यूकेजी बी में प्रियांश ने पहला, अंशिका ने दूसरा और अवंतिका ने तीसरा स्थान हासिल किया । इस अवसर पर डीन सुनीता दुग्गल और प्रिं.सुषमा बाली ने संयुक्त तौर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल कूद जीवन का आवश्यक अंग है लेकिन विद्यार्थी जीवन में इसका महत्व कुछ अधिक ही है। यह शारीरिक एवं मानसिक विकास में बहुत मदद करता है। अत: विद्यार्थिओं को विद्यालय में होने वाली खेल कूद और स्टोरी टेलिंग जैसी गतिविधियों में नियमित रूप से भाग लेना चाहिए। इसे शिक्षा का अभिन्न अंग मानना चाहिए।