
शिवसेना हिंदोस्तान ने फूंका आतंक का पुतला

होशियारपुर( शाम शर्मा )। शिवसेना हिंदोस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के निर्देशों पर जिला प्रधान राजिंदर राणा की अध्यक्षता में आज होशियारपुर शास्त्री मार्किट से घंटाघर चौंक तक रैली निकाल कर आतंकवाद का पुतला फूंका। इस अवसर पर राजिंदर राणा ने अमृतसर में हुए आतंकवाद हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देकर सरकार से आतंकवाद के खिलाफ स त कदम उठाने की मांग की। उन्होंने संत निरंकारी भवन में जितने लोग मारे गए हैं उनके परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने रैली के दौरान कहा कि सरकार इस बारे में सरकार पहले से ही जानती थी परंतु फिर भी उन्होंने सुरक्षा के पु ता प्रबंध करने जरूरी नहीं समझे। उन्होंने कहा कि पंजाब का कोई भी जिला शेष नहीं बचा है जोकि पुरी तरह से सुरक्षित हो। इस दौरान सैनी जागृति मंच पंजाब के संस्थापक संदीप सैनी व भगवान परशुराम सेना के प्रधान आशुतोष शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि राष्ट्रहित में एकजुट होकर आतंकवाद का सिर कुचलने के लिए ठोस नीति अपनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आतंक की घटना के बाद जिस तेजी से कार्रवाई की लिपापोती की जाती है उसकी जगह अगर पहले सर्तकता बरती जाए तो ऐसी घटनाएं हों ही न। इस अवसर पर शाखा बग्गा, विपुल लगेरी, मोनू दीपक पराशर, काका जंडियाला, दीपक दीपा, जसपाल सिंह, रघुवीर सिंह बेदी, भुपिंदर कुमार, सतीश कुमार, सोनू माहिलपुरिया, पंकज बेदी सहित बड़ी सं या में लोग मौजूद थे।