
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटर सवार की मौत

होशियारपुर/ नील कमल परमार / सोमवार देर रात होशियारपुर दसूहा रोड़ पर गांव हरियाना के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटर सवार की मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्ट मार्टम कराने के लिए मंगलवार को होशियारपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक नवनीत कपिल(34) पुत्र विजय कपिल निवासी भल्ला मोहल्ला हरियाना थाना हरियाना एक प्राईवेट कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर तैनात था। सोमवार देर रात वह होशिायरपुर से अपने घर हरियाना अपने स्कूटर पर जा रहा था कि जैसे ही वह डीपस स्कूल के गेट के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह घायल होकर वहीं गिरा रहा। दुसरी तरफ घर वाले नवनीत के घर नही पहुंचने पर अलग से परेशान थे इसी परेशानी के चलते उन्होंने थाना हरियाना में शिकायत दर्ज करा दी। पहचान के लिए बताए निशान के आधार पर पुलिस ने मृतक के घर पर सूचित किया तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए होशियारपुर के सरकारी अस्पताल के शव गृह में रख दिया था। मंगलवार को हरियाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हरियाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।