
शुभम के दोहरे शतक ने सिदार्थ क्लब सीनीयर को दिलाई शानदार जीत।

जनगाथा। होशियारपुर। महिला दिवस पर डीएवी स्कूल में सिधार्थ क्लब सीनीयर और सिदार्थ क्लब जूनियर के बीच एक क्रिकेट मैच खेला गया । जिस में सिदार्थ सीनीयर क्लब के कप्तान शुभम ने खेलते हुए नाबाद 203 रन की पारी खेली जब कि शुभम की बाकी टीम ने मात्र 25 सकोर बनाए थे। शुभम ने शानदार खेलते हुए 33चौके और 5 छक्कों की सहायता से यह विशाल सकोर बना के अपनी टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया । इस मौके पर कोच विजय गट्टा ने शुभम की इस सफलता पर बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
Thank you