
चोरों ने बनाया स्कूल को निशाना

जनगाथा , दसूहा। दशमेश पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल उस्मान शहीद को बीती रात चोरों ने अपना निशाना बनाया और स्कूल से कीमती सामान चुरा कर ले गए। जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर इकबाल सिंह चीमा व प्रिंसीपल जगजीत कौर ने बताया कि वह शुक्रवार को स्कूल को बंद कर ताले लगा कर गए थे। सुबह शनिवार को जब वे स्कूल आए तो देखा स्कूल के ताले टूटे हुए थे। अंदर जा कर देखा तो स्कूल के प्रिंसीपल के कमरे का ताला भी टूटा पड़ा था। चोरों ने कमरे में रखी 2 एलसीडी, 1 सीपीयू, 1 यूपीएस उड़ा लिया। जांच करने पर स्कूल प्रबंधकों ने पाया कि बाहर खड़ी बसों की 3 बैटरियां, 1 बस की स्टपनी व टूल किट, 1 इंनवटर की बैटरी, वैस्पा स्कूटर पीबी41-8205 के दोनों टायर चोरी कर लिए। डायरेक्टर इकबाल सिंह चीमा ने बताया कि उनका करीब 80-90 हजार रुपए का नुकसान हो गया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।