गगरेट में प्लाइंग स्क्वायड की टीम ने वाहन से जब्त किया 2.80 लाख कैश

0
1002

गगरेट : चुनावी बेला में 50 हजार से अधिक कैश लेकर चलना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। चुनाव आयोग द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीमें हर आने-जाने पर पैनी नजर रख रही हैं और साथ ले जाए जा रहे कैश की अगर आप कोई पुख्ता रसीद नहीं दिखा पाए तो इसे सीज भी किया जा सकता है। शनिवार को गगरेट में फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने एक वाहन से 2 लाख 80 हजार रुपए कैश बरामद किया। हालांकि कैश लेकर जा रहे व्यापारी का दावा है कि यह कैश दवा खरीद की पेमैंट है लेकिन फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने उक्त पैसा जब्त कर फिलहाल कोषागार में जमा करवा दिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को एक स्थानीय व्यापारी कैश लेकर लुधियाना जा रहा था कि आशादेवी के पास जब उसके वाहन को रोक कर तलाशी ली गई तो वाहन में रखा 2 लाख 80 हजार रुपए कैश बरामद हुआ। जब इस कैश संबंधी पुख्ता दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिस पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने इस कैश को जब्त कर लिया। रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम ने बताया कि प्लाइंग स्क्वायड की टीम ने 2 लाख 80 हजार रुपए के करीब कैश जब्त किया है। इसके लिए अब व्यापारी को एडीसी के पास इसके दस्तावेज दिखाने होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 50 हजार रुपए से अधिक कैश लेकर न चलें अन्यथा कैश संबंधी जरूरी दस्तावेज अपने पास रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here