सोने की घरेलू और वैश्विक कीमतों में गिरावट, चांदी भी लुढ़की, जानिए भाव

    0
    143

    नई दिल्ली, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    नई दिल्ली : वायदा बाजार में सोने की कीमतों में मंगलवार दोपहर मामूली गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच जून 2020 के सोने की वायदा कीमत मंगलवार दोपहर 12 बजकर एक मिनट पर 26 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा एमसीएक्स पर पांच अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत मंगलवार दोपहर 0.32 फीसद या 148 रुपये की गिरावट के साथ 46,764 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

    घरेलू वायदा बाजार में सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी मंगलवार दोपहर गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर मंगलवार दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर तीन जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव 0.42 फीसद या 198 रुपये की गिरावट के साथ 47,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मंगलवार दोपहर सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार दोपहर कॉमेक्स पर सोने की वैश्विक वायदा कीमत 0.02 फीसद या 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1734 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, इस समय सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.10 फीसद या 1.78 डॉलर की गिरावट के साथ 1,730.77 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमतों की बात करें, तो मंगलवार दोपहर चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत में बढ़त और वैश्विक वायदा कीमत में गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार दोपहर चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 0.57 फीसद या 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 17.06 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, चांदी की वैश्विक वायदा कीमत कॉमेक्स पर मंगलवार दोपहर 0.22 फीसद या 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 17.43 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

    सोने-चांदी के अतिरिक्त कीमती धातुओं की बात करें, तो मंगलवार दोपहर प्लेटिनम का वैश्विक हाजिर भाव 0.34 फीसद या 2.75 डॉलर की गिरावट के साथ 815.88 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा पैलेडियम का वैश्विक हाजिर भाव 2.06 फीसद या 41.14 डॉलर की बढ़त के साथ 2,035.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here