सेंट सोल्जर स्कूल टांडा के छात्रों ने मनाया ‘महिला समानता दिवस’ :

    0
    133

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    टांडा : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा की ओर से आज विश्व ‘महिला समानता दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल छात्राओं ने किसान, मजदूर, डाक्टर, अध्यापक, वकील, अकाउंटेंट, पेंटर इत्यादि का भेष धारण कर संदेश दिया कि आज की नारी मर्द के समान। वह किसी वी तरह से पुरुषों से कम नहीं हैं। आज की नारी ने जमीन से लेकर आसमान तक हर स्थान पर अपनी ताकत का लोहा मनवाया हैं। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने महिलाओं के समान अधिकारों की वकालत करते हुए कहा कि बेशक हर क्षेत्र में महिलाओं को पुरुषों के बराबर स्थान दिया गया पर आज भी भारत के पिछड़े तथा ग्रामीण इलाकों में नारी को कमजोर ही समझा जाता हैं।

    इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल सतविंदर कौर ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों का संरक्षण और उन्हें समाज में समान दर्जा दिलाने के उद्देश्य से 26 अगस्त को हर साल ‘वूमेन इक्विलिटी डे’ मनाया जाता हैं। 1973 से लगातार इस दिवस को मनाया जा रहा हैं, इसके बावूजद भारत में आज भी महिलाओं को कई मामलों में पुरुषों जैसे अधिकार नहीं मिलते। इसके के लिए महिलाओं को जागरूक होने की जरूरत हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here