डॉ. सुखमीत ने सेंट सोल्जर स्कूल के छात्रों को कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक

    0
    153

    होशियारपुर (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर में विद्यार्थियों का कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने हेतु एक सेमीनार करवाया गया। प्रिंसिपल देवी के नेतृत्व में आयोजित इस सेमीनार के दौरान कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में डा. सुखमीत कौर बेदी ने शिरकत की, जिनका स्वागत स्कूल डायरेक्टर उर्मिल सूद तथा स्टाफ की ओर से किया गया। सेमीनार के दौरान डा. बेदी ने बताया कि कोरोना वायरस चाइना के वुहान स्टेट से फैलना शुरू हुआ है। यह जानवरों खासकर चमगादड़ ओर सापों में पाया जाता है। इनके संपर्क में आने से यह इंसानों में दाख़ल हो जाता है। यह एक बहुत ही खतरनाक वायरस है, जिस के प्रभाव के कारण तेज बुखार, खांसी ओर सांस लेने में तकलीफ आदि शुरू हो जाती है। यह प्रभावित व्यक्ति के 6 फूट की दूरी पर खांसने पर सामने वाले व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है। इस से बचने के लिए जानवरों से दूरी बनाए रखनी चाहिए। जानवरों का मांस खाने से परहेज करना चाहिए ओर प्रभावित मरीज को अलग से रखना चाहिए। खांसते या छींकते समय मुंह पर रूमाल रखना जरूरी है। इसके इलावा कुछ भी खाने से पहले हाथों को कलाई तक अच्छे सेनीटाईजर या साबुन से धोना चाहिए ओर बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए। सेमीनार के अंत में विद्यार्थियों को बहु-मूल्य जानकारी देने के डायरेक्टर उर्मिल सूद तथा प्रिंसिपल मंगला देवी ने डा. सुखमीत कौर बेदी का धन्यवाद किया। सेमीनार को सफल बनाने में समूह स्टाफ ने सहयोग दिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here