जैम्स कैम्ब्रिज स्कूल में ‘ स्टोरी टैलिंग एक कला ‘ पर विशेष कार्यशाला का आयोजन

    0
    126

    होशियारपुर (रुपिंदर)जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनेश्नल स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के अभिभावकों के लिए स्टोरी टैलिंग एक कला पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली कार्यशाला की निर्देशक व संस्थापक सिमी श्रीवास्तव ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से सैमीनार में उपस्थित अभिभावकों व अध्यापकों को बच्चों को कहानी सुनाने के तरीके तथा छात्रों की शिक्षा व व्यक्तित्व विकास में होने वाले लाभ के बारे बताया । सिमी के बताया कि कहानी सुनाने के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला । उन्होनों बताया कि कहानी द्वारा हर उम्र के छात्रों को विभिन्न विषयों की शिक्षा दी जा सकती है। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल वैशाली शर्मा ने कहा कि बच्चों के साथ गया समय ही उनके बहुपक्षीय विकास में अहम भूमिका निभाता है इसी उद्ेश्य के साथ ही अभिभावकों के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया । इस अवसर पर वासल एजुकेशन सोसाइटी के सीइओ राघव ने सिमी श्रीवास्तव के बारे जानकारी देते हुए बताया कि सिमी एक जानीमानी लेखिका व कथावाचक है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here