एस.ए.वी.जैन डे बोर्डिंग स्कूल इंटर हाउस कम्प्यूटर व साइंस प्रतियोगिता आयोजित

    0
    121

    होशियारपुर (शाम शर्मा )एस.ए.वी.जैन डे बोर्डिंग स्कूल में स्कूल शिक्षा निधि के प्रधान यशपाल जैन जी के निर्देशानुसार कंप्यूटर व साइंस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा बाद में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उक्त प्रतियोगिता स्कूल के चार हाउस आत्म ,वल्लभ ,समुद्र व इंद्र हाऊस में करवाई गई ।
    कम्प्यूटर प्रतियोगिता में तीसरी से लेकर पाँचवी कक्षा व साइंस प्रतियोगिता में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं की अध्यक्षता स्कूल डीन सुनीता दुग्गल व प्रिंसीपल सुषमा बाली ने की। विजेता विद्यार्थियों की जानकारी देते प्रिं.सुषमा बाली ने बताया की आज का युग कंप्यूटर युग है। घंटो का काम मिनटों में करने वाले कंप्यूटर आज हर क्षेत्र में अपना स्थान बनाए हुए हैं। गूगल पर एक क्लिक करने पर हम दुनियाभर की जानकारी हासिल कर सकते हैं।इन्हीं बातो को मध्य नजर रखते हुए एस.ए.वी.जैन डे बोर्डिंग स्कूल में कंप्यूटर विषय को भी उतना ही महत्व दिया जाता है जितना की बाकि विषयो को। आज के कंप्यूटर प्रतियोगिता में वल्लभ हाउस के सुनील , लक्ष्य , हर्षिता विजेता रहे। वही पर दूसरे स्थान पर समुद्र हाउस मेरु ,शोविक ,पीयूष रहे। इसी प्रकार साइंस प्रतियोगिता में आत्म हाऊस की आस्था ,अनम ,गरिमा विजेता रही । वही पर दूसरे स्थान पर इंद्र हाऊस के रजत ,पुष्कर ,सरनजोत आए।अंत में विजेता विद्यार्थियों को स्कूल के डीन सुनीता दुग्गल व प्रिंसीपल सुषमा बाली में पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here