JANGATHA TIMES : टांडा उड़मुड़ : सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल टांडा ( शहबाज़पुर ) प्रबंधन की ओर से ट्रांसपोर्ट विभाग को चोट लगने और बीमारी के हलात में बचाव संबंधी विशेष सिखलाई वर्कशाप का आयोजन करवाया गया। संस्था चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू व् सीईओ रूपकंवल कौर के दिशा निर्देशों प्रिंसिपल राकेश शर्मा के नेतृत्व में वर्कशाप दौरान ट्रांसपोर्ट विभाग के ड्राइवर और कंडक्टरों के साथ साथ विद्यार्थीओं को फर्स्ट ऐड की सिखलाई दी गई ।माहिर संजीव शर्मा , डॉ .रविंदर सरा, वाईस प्रिंसिपल मनीषा संगर चोट लगने और बीमारी की सूरत में दी जाने वाली फर्स्ट ऐड और दवाइयों , पट्टी करने इत्यादि बारे प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी | इस दौरान प्रबंधक करनजीत ,तरन सैनी , बिक्रमजीत ,जगबंधन , गुरदयाल ,प्रधान गुरदेव सिंह , सुरजीत सिंह , अजय , मनवीर , हरजीत सिंह , सरबजीत , बलविंदर सिंह ,हरप्रीत कौर ,दिव्या ,नवजोत व् अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।
कैप्शन :जानकारी देते माहिर