सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल चौहाल में सात दिवसीय ऑनलाइन समर कैंप लगाया गया :

    0
    145

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    होशियारपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल चौहाल में प्रिंसिपल इंदिरा रानी की अध्यक्षता में सात दिवसीय ऑनलाइन समर कैंप लगाया गया | समर कैंप के दौरान लेक्चरर रजनी ,लेक्चरर संदीप कुमार सूद, लेक्चरर पूनम विरदी, लेक्चरर अशोक कालिया ,लेक्चरर लवजिंदर सिंह, अंकुर शर्मा, जसप्रीत कौर तथा आकाशदीप कौर ने भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं तथा अन्य कार्यों के लिए अहम भूमिका निभाई |

    इस संबंधी जानकारी देते हुए संदीप कुमार सूद लवजिंदर सिंह तथा अंकुर शर्मा ने बताया कि कैंप के दौरान पहले दिन पंजाबी कविता गायन बा पंजाबी सुंदर लेख मुकाबले करवाए गए | दूसरा दिन साइंस डायग्राम मेकिंग मुकाबले करवाए गए | जबकि तीसरे दिन पोस्टर मेकिंग व पेंटिंग मुकाबले करवाए गए | चौथे दिन हिंदी कविता गायन तथा हिंदी सुंदर लिखाई व अंग्रेजी कविता गायन तथा अंग्रेजी सुंदर लिखाई के मुकाबले करवाए गए | पांचवें दिन रंगोली के मुकाबले करवाए गए | जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया | छठे दिन कोरोना वायरस पर बच्चों के चार्ट मुकाबले करवाए गए| जबकि अंतिम दिन लॉक डाउन कैसे बीता विषय पर लेख मुकाबले करवाए गए | कैंप की समाप्ति पर प्रिंसिपल इंदिरा रानी ने कहा कि 7 दिन बच्चों ने समर कैंप के दौरान अलग-अलग प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया | जिससे पता चलता है कि बच्चे पूरी तरह से अपने अपने विषय के साथ जुड़े हुए हैं |

    उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्कूल द्वारा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है | बच्चे भी सोशल मीडिया के माध्यम से अध्यापकों के साथ बात करके अपनी शंकाओं का निवारण कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि जब भी सरकार के आदेश अनुसार स्कूल खुलेंगे अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पहले दूसरे बा तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा | उन्होंने कैंप के सफल आयोजन के लिए सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया |

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here