JANGATHA TIMES : अमृतसर : विधानसभा चुनाव के दौरान श्री अकाल तख्त साहिब से जारी हुक्मनामे का उल्लंघन करते हुए वोटों की खातिर डेरा सच्चा सौदा जाने वाले या उनके अनुयायियों को एकत्रित करने वाले 21 साबुत सिख नेताओं को पांच सिंह साहिबान ने सोमवार को तनखइया करार दे दिया। इनके अलावा 18 पतित सिख नेताओं को 10 दिन अपने अपने हलके के गुरुद्वारा साहिब में एक घंटे जोड़ों (जूते) व बर्तन साफ करने की सेवा करनी होगी। ये नेता कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी से संंबंधित नेता हैैं। 4 नेता स्पष्टीकरण के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश नहीं हुए। इनके अलावा 1 नेता को पहले ही श्री अकाल तख्त साहिब ने डेरा जाने के मामले में दोषमुक्त किया जा चुका है। दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरमुख सिंह अकाल तख्त पर तो आए पर बैठक में शामिल नहीं हुए। अकाली दल सरकार में मंत्री रहे सिकंदर सिंह मलूका दूसरी बार अकाल तख्त पर पेश हुए।