रयात बाहरा स्कूल विंग में दांतों के निरीक्षण हेतू शिविर का आयोजन

    0
    145

    होशियारपुर। रयात बाहरा एजुकेशन सिटी के स्कूल विंग में छात्रों के स्वास्थ्य के
    प्रति जिम्मेवारी को ध्यान में रखते हुए दांतों के निशुल्क चैकअप का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. सुखमीत बेदी ने स्कूल के छात्रों के दांतों का निरीक्षण किया । जिसमें डॉ. सुखमीत ने छात्रों को दांतों की संभाल के लिए कई टिप्स दिए जिसमें दिन में दो बार ब्रश करना , रात को सोने से पहले दांत साफ अवश्य करें इत्यादि । उन्होंने कहा कि दांत की छोटी सी समस्या भी बड़ी बिमारी का रुप धारण कर सकती है इसीलिए जब भी दांत में किसी किस्म दर्द हो ,तो तुरंत दांतों के डाक्टर से संपर्क करें।
    इस मौके स्कूल के प्रिंसीपल प्रेम लता ने डॉ. सुखमीत बेदी का आभार जताते हुए कहा कि रयात बाहरा ग्रुप अपने छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत सजग है। इस मौके स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here