नहीं रास आया आर्थिक पैकेज; सेंसेक्स, निफ़्टी दोनों भारी गिरावट के साथ बंद !

    0
    144

    नई दिल्ली, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    नई दिल्ली : कोविड-19 से उपजी परिस्थितियों, लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाए जाने और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिला। दूसरी ओर केंद्र सरकार का 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज भी निवेशकों की विश्वास बहाली में कारगर साबित नहीं हुआ। इसी वजह से बीएसई का 30 शेयर पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के पहले सत्र में 1,068.75 अंक यानी 3.44 फीसद की गिरावट के साथ 30,028.98 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ़्टी 313.60 अंक यानी 3.43 फीसद की गिरावट के साथ 8,823.25 अंक पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स पर इंदुसिंड बैंक, बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। बैंक के शेयर करीब 10 फीसद तक टूट गए। वहीं, एचडीऍफ़सी, मारुती सुजुकी, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here