हिमाचल में 5 अगस्त तक बारिश का यैलो अलर्ट, 36 संड़कें व 117 ट्रांसफार्मर बंद 

0
257

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 3 से 5 अगस्त तक बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 7 व 8 अगस्त को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। उधर, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2 लोगों की मौत हुई है, जिसमें मंडी में पहाड़ी से गिरने के कारण 1 व्यक्ति तथा शिमला में 1 की दुर्घटना के कारण मौत हुई है। इसी तरह 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुल्लू के 6, सोलन का 1 तथा ऊना व चम्बा के 2-2 लोग शामिल हैं।

मानसून की बारिश से हुए भूस्खलन के चलते राज्य में 36 संड़कें अभी भी बंद हैं। इनमें से सबसे अधिक जिला कुल्लू में 20 सड़कें, मंडी व सोलन में 6-6, लाहौल-स्पीति में 2 तथा चम्बा व कांगड़ा में 1-1 सड़क बंद है। राज्य में 117 ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हुए हैं, जिनमें लाहौल-स्पीति में 105, चम्बा में 9, कुल्लू में 2 तथा किन्नौर में 1 शामिल है। वहीं 20 पानी की योजनाएं भी ठप्प पड़ी हैं। इनमें 11 लाहौल-स्पीति व 9 चम्बा की शामिल हैं। शिमला के उपनगर शोघी में बीते 6 दिन से पेयजल योजनाएं बाधित हुई हैं। शोघी के अलावा इसके साथ लगती जलेल, थड़ी व आनंदपुर पंचायत में भी पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है। शिमला शहर में गाद के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। भारी बारिश के कारण फसलों को भी नुक्सान होने की सूचना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here