विधायक पठानमाजरा के विवाद में महिला आयोग की एंट्री, लिया मामले पर संज्ञान

0
217

चंडीगढ़ : सनौर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा एक बड़े विवाद में घिर गए हैं। एतराजयोग्य और दूसरी शादी की वीडियो वायरल होने के मामले में अब महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। जानकारी के अनुसार महिला आयोग ने स्थानीय प्रशासन से 3 से 7 दिन के अंदर मामले की रिपोर्ट मांगी है। इस मामले पर महिला आयोग की चेयरमैन मनीषा गुलाटी ने कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों की सुनी जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो सरकार से सहायता भी ली जाएगी।

गौरतलब है कि पठानमाजरा का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही उनकी दूसरी पत्नी द्वारा विधायक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। महिला ने जीरकपुर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। यहीं नहीं महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि विधायक पठानमाजरा उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here