कंडी क्षेत्र की मुश्किलें पहल के आधार पर हल करेंगे-वरिंदर परहार

0
694

होशियारपुर। विधान सभा हलका होशियारपुर में पड़ते गाँव चक्क साधू में बसपा -अकाली दल के वर्करों की मीटिंग हुई और इस मीटिंग दौरान हलके से बसपा-अकाली दल गठजोड के सांझे उममीदवार वरिंदर सिंह परहार विशेष तौर पर पहुँचे जिनका गाँव वासियों की तरफ से भरवाँ स्वागत किया गया। इस मौके बसपा -अकाली दल गठजोड की नीतियोँ से प्रभावित होकर गाँव के बड़ी संखया में परिवारों ने बसपा में शामिल होने का ऐलान किया और इन परिवारों का वरिंदर सिंह परहार, बसपा के जनरल सचिव सुमित्तर सिंह सीकरी और अकाली दल के जिला प्रधान शहरी जतिंदर सिंह लाली बाजवा की तरफ से स्वागत किया गया। इस मौके अपने संबोधन में वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि विधान सभा हलका होशियारपुर  में पड़ते कंडी के क्षेत्र के गाँवों में बसते लोगों को आज भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन भाजपा और कांग्रेस की तरफ से सत्ता में रहने के बावजूद भी कंडी के क्षेत्र के लोगों की मुश्किलों को दरकिनार किया गया। वरिंदर सिंह परहार ने आगे कहा कि सूबे में बसपा -अकाली दल की सरकार बनने उपरांत कंडी क्षेत्र में बसते लोगों को सहूलतें दीं जाएंगी और किसानों समेत ओर वर्गों को पेश आ रही मुश्किलों का हल पहल के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली से चलने वाली पार्टियाँ कांग्रेस, आप और भाजपा कभी भी पंजाब का भला नहीं कर सकतीं क्योंकि इन पार्टियों की लीडरशिप को सिर्फ और सिर्फ पंजाब की सत्ता संभालने का नशा चढ़ा हुआ है, वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि पिछले दिनों दौरान हुई बेअदबी की घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए उतनी ही कम है और सूबे की कांग्रेस सरकार सूबे में कानून व्यवस्था बनाए रखने में असफल साबित हुई है। इस मौके सर्कल प्रधान जगतार सिंह अकाली दल, रवि थथला सैक्टर प्रधान बसपा, जगमोहन सिंह, प्रभपाल बाजवा, विशाल आदिया, रणधीर सिंह भारज, सागर दाढ़ा, भुपिंदर सिंह, अनिल कुमार, हरभजन सिंह, माँगी राम समेत ओर गाँव वासी भी मौजूद थे।
कैप्शन -गाँव चक्क साधू में हुई मीटिंग दौरान गाँव वासियों के साथ वरिंदर सिंह परहार, लाली बाजवा और सुमित्तर सीकरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here