‘हमने पॉलिटिक्स को बेहतर करने के लिए शादी नहीं की,’ भारत-पाकिस्तान रिश्ते पर बोली थीं सानिया मिर्जा; पति शोएब मलिक का था यह जवाब

0
688

नई दिल्ली। खेल जगत। भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने 12 अप्रैल 2010 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से शादी की थी। उस समय बहुत से लोगों ने दोनों की शादी को लेकर विरोध भी किया था। सोशल मीडिया पर भी सानिया मिर्जा को ट्रोल किया गया था।

दोनों की शादी के बाद उनसे अक्सर दोनों देशों की राजनीति और उससे जुड़े सवाल पूछे जाते। दोनों से पूछा जाता कि दोनों देशों के राजनीतिक रिश्ते सुधारने में वे क्या कर सकते हैं? ऐसे ही एक इंटरव्यू में सानिया ने साफ कहा था कि उन लोगों ने पॉलिटिक्स बेहतर करने के लिए शादी नहीं की थी।

एक बार यूट्यूब के जियो सुपर (GEO SUPER) चैनल पर एंकर ने शोएब मलिक और सानिया मिर्जा से पूछा, ‘उप महाद्वीप में आप (शोएब मलिक) क्रिकेट में बड़ा नाम हैं। आप (सानिया मिर्जा) टेनिस में बड़ा नाम हैं। आप दोनों भारत और पाकिस्तान के लिए क्या कर सकते हैं? शोएब पहले आप बताएं। इसके बाद सानिया फिर आप बताएं।’

इस पर शोएब मलिक ने कहा, ‘देखिए पहले तो हमारा यह है कि हम लोग खुद की फील्ड में, जो हमारे गोल हैं, हमें पहले उन्हें हासिल करना है। दूसरा यह है कि जो भी संभावनाएं हैं, दोनों मुल्कों को साथ रखने की। देखिए मैं पॉलिसीज नहीं जानता। गर्वनमेंट में जो लोग हैं, वे बेहतर से जानते हैं। रही बात हमारी तो कहना चाहूंगा कि मैं जिस भी चीज में लोगों की हेल्प कर सकेंगे, हम वह जरूर करेंगे।’

इस बाद सानिया ने कहा, ‘देखिए यह मैं हमेशा से कहती आई हूं कि हमने इसलिए शादी नहीं की कि हम पॉलिटिक्स को बेहतर कर सकें या…। कोई भी इसलिए शादी नहीं करता। दुनिया का कोई भी इंसान ये नहीं करता। लेकिन जैसा कि शोएब ने कहा कि यदि ऐसा कुछ होगा तो जो भी हमसे बन पड़ेगा हम करेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here