नीचे ज्वालामुखी और उसके ऊपर रस्सी पर चलते दो लड़के, जिंदगी में नहीं देखा होगा ऐसा खौफनाक मंजर

0
193

इंटरनेशनल : एडवैंचर लवर्स का ज्वालामुखी के ऊपर नंगे पांव रस्सी पर चलने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे राफेल जुगनो ब्रिडी और अलेक्जैंडर शुल्ज ने परफॉर्म किया। इस स्टंट से दोनों ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। इस जोड़ी ने सक्रिय ज्वालामुखी के ऊपर सबसे लंबी स्लैकलाइन वॉक को पूरा करने का रिकॉर्ड हासिल किया।

वीडियो में राफेल और अलेक्जैंडर नंगे पांव 261 मीटर (856 फुट) ऊपर रस्सी पर ज्वालामुखी के एक कोने से दूसरे कोने पर चलते नजर आ रहे हैं। वीडियो यासर ज्वालामुखी का है जो पैसेफिक महासागर के तन्ना आइलैंड पर है।

वीडियो में दोनों रस्सी पर हैल्मेट और गैस मास्क पहनकर चलते दिख रहे हैं। नीचे ज्वालामुखी धधक रहा है। इसके बावजूद दोनों आगे की ओर बढ़ते रहे और डरे नहीं। रिकॉर्ड बनाने पर राफेल ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। उसमें उन्होंने लिखा-मेरे पीछे लावा बम दिख रहा है। यह फोटो दिखाती है कि सपने को पूरा करने में कितनी मेहनत लगती है। मेरे लिए संतुलन बनाना आसान नहीं था। दोस्तों और अलेक्जैंडर को थैंक्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here